जिलाधिकारी राहुल कुमार ने शनिवार को भू-अर्जन विभाग के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बकाया मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भू-अर्जन विभाग में चल रही तमाम परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कई मामलों में लोगों को मुआवजा की बकाया राशि के भुगतान का मामला लंबित है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति या रैयत जिनका भुगतान लंबित हैं उनसे आवेदन प्राप्त कर बकाये राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। जिला भू-अर्जन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि वैसे लोग जिन्हें किसी कारण से बकाया राशि नहीं प्राप्त हो सकी है, वे वांछित कागजात तथा भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र के साथ विहित प्रपत्र में आवेदन दे सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के साथ ही बकाये राशि के भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। और संबंधित व्यक्ति को जल्द ही बकाये राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
बकाया राशि के सैकड़ों मामले लंबित
गोपालगंज : जिला भू-अर्जन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि बकाया राशि के पूरे जिले में विभिन्न परियोजनाओं के सैकड़ों मामले लंबित हैं। इनमें रेल लाइन निर्माण से लेकर सड़क फोर लेन किये जाने तथा गंडक नदी के कटाव के बाद नये बांध के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के भुगतान का मामला शामिल है।