हथुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मछागर जगदीश पंचायत के पंचायत सचिव ईश्वर प्रसाद पर रिश्वत मांगने तथा पैसा देने से इंकार करने पर पंचायत शिक्षिका कुंदन कुमारी व उसके पति के साथ मारपीट के आरोप में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। शिक्षिका के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।
सिवान जिले के बलेठा बाजार की मूल निवासी तथा मछागर जगदीश पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़ा कोईरौली में तैनात पंचायत शिक्षिका कुंदन कुमारी ने आरोप लगाया है कि वह अपने सर्विस बुक के सत्यापन के लिए पंचायत सचिव के बुलाने पर उनके आवास मठिया गांव में पति के साथ पहुंची। सर्विस बुक के सत्यापन के नाम पर पंचायत सचिव ने उससे एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पैसा देने से इंकार करने पर ईश्वर प्रसाद ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा गाली-गलौज शुरु कर दी। जब शिक्षिका के पति ध्रुवनाथ पाण्डेय वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी। हथुआ थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई से इंकार किये जाने पर पीड़ित शिक्षिका ने इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।