जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों की संख्या में फरियादी पहुंचे। डीएम राहुल कुमार ने तमाम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा तमाम मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
पुलिस सेवा से सेवानिवृत आद्या मांझी के अलावा कैथवलिया गांव के अर्जुन मांझी, अशोक कुमार, जितेन्द्र मांझी, राजेश मांझी तथा पिंटू कुमार सहित दर्जनों लोगों ने गांव में जाने वाले पीसीसी सड़क को कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमित कर लिए जाने की शिकायत दर्ज करायी। डीएम ने इनकी समस्या को सुनने के बाद जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के जादोपुर दु:खहरण गांव के धीरेन्द्र कुमार दुबे सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जन वितरण दुकानदार के अलावा मुखिया पर कई संगीन आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग के संबंध में आए आवेदन पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा जनता दरबार में भू-अतिक्रमण, भूमि विवाद, बेदखली आदि से संबंधित भी कई आवेदन आए। जनता दरबार में एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।