कूड़ादान बना नाला, बदबू से राहगीर परेशान

 थावे बाजार से लेकर बस स्टैंड होते हुए बेदू टोला तक सड़क के किनारे बना नाला कूड़ा दान बन गया है। लोग अपना कूड़ा कचरा इसी थाने में फेंकते है। जिससे यह पूरी तरह से जाम हो गयी है। ग्रामीणों ने इस नाले की सफाई कराए जाने की मांग प्रशासन से की है। उनलोगों का कहना है कि इस नाला से बेहतर था नाला ही नहीं बनता। कम से कम यह संतोष तो होता कि जब नाला बनेगा तब जाकर जल निकासी की समस्या दूर हो जाएगी। 25 लाख की लागत से बने इस नाला से एक बूंद पानी की भी निकासी नहीं हो रही है। नाला प्लास्टिक, कागज तथा अन्य वस्तुएं से भर गया है। जिससे उठती बदबू लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाला तो बना दिया लेकिन उसके उपर ढक्कन नहीं दिया गया। यहां तक कि कई दुकानों और घरों के सामने नाला में मिट्टी भर दिया गया है। जिससे पानी का बहना बंद हो गया है। अब नाले का पानी नाले में नहीं सड़क पर बह रहा है।

Ads:






Ads Enquiry