,

गन्ना किसानों को मिलेगा पांच रुपये बोनस

वर्ष 2014-15 के दौरान चीनी मिलों में गन्ना देने वाले किसानों को प्रति क्विंटल पांच रुपये का बोनस दिया जाएगा। सरकार से राशि प्राप्त होने के साथ ही गन्ना विकास विभाग ने इस कार्य को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सरकार से इस मद में 544.75 लाख की राशि प्राप्त होने के साथ ही विभाग ने सीधे गन्ना किसानों के खाते में राशि भेजने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 2014-15 पेराई सत्र के दौरान चीनी मिलों ने कुल 108.95 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की थी। इसी आंकड़े के हिसाब से प्रति क्विंटल सरकार ने पांच रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया। निर्णय के आलोक में सरकार ने जिले के लिए राशि भी आवंटित कर दी। राशि आवंटित करने के साथ ही गन्ना विकास विभाग ने प्रत्येक किसान का बैंक खाता नंबर व आइएफसी कोड प्राप्त करने का निर्देश दिया है। ताकि किसानों के खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम में राशि भेजी की जा सके। विभाग ने इस कार्य को तेजी से करने का निर्देश जारी किया है।

कहां कितने गन्ना की हुई खरीद

मिल का नाम खरीद

सासामुसा चीनी मिल 18.44

विष्णु सुगर मिल 38.93

भारत सुगर मिल 51.58

कुल 108.95

नोट :- गन्ना क्रय का आंकड़ा लाख क्विंटल में है।

Ads:






Ads Enquiry