शराब बंदी से बर्बाद होने से बचेगी घर गृहस्थी

आगामी एक अप्रैल से बिहार में शराब बंदी लागू करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय को महिलाओं ने जमकर सराहा है। महिलाओं ने कहा कि बिहार में शराब बंदी लागू हो जाने के बाद घर गृहस्थी शराब से बर्बाद होने से बच जाएगी। महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसा में भी कमी आएगी। साख कर ग्रामीण और गरीब तबके की महिलाओं को इससे काफी लाभ होगा। महिलाओं ने कहा कि बिहार में शराब एक बड़ी समस्या बन गयी थी। गांव गांव में शराब की दुकानें खुले जाने का असर युवाओं से लेकर घर परिवार की सुख शांति पर काफी खराब पड़ रहा था। शराब का लत पड़ जाने के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए। ऐसे में मुख्यमंत्री का आगामी एक अप्रैल से बिहार में शराब बंद करने का निर्णय लेकर लोगों सास कर महिलाओं को काफी राहत पहुंचाई है।

बिहार में शराब एक बड़ी समस्या बन गयी है। शराब के नशे में महिलाओं पर घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ गए थे। सरकार ने शराब बंदी लागू करने का निर्णय लेकर एक अच्छा काम किया है।

Ads:






Ads Enquiry