राजस्थान के सवाई माधो से आ रहे ट्रक पर लदा लाखों रुपये मूल्य की सरसों तेल लूट ली गयी। पुलिस ने ट्रक को थाना क्षेत्र के बथना गांव के समीप स्थित एक लाइन होटल के समीप से बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सवाई माधो से एक ट्रक 27,295 लीटर सरसों तेल लादकर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में अपराधियों ने ट्रक पर लदा सरसों का तेल लूट लिया। जब ट्रक निर्धारित समय पर गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा तो ट्रक मालिक ने उसकी खोजबीन की। इसी बीच कुचायकोट थाने की पुलिस ने बथना मोड़ के समीप स्थित लाइन होटल से ट्रक को खाली हालत में बरामद किया। ट्रक से माल गायब होने की सूचना मिलने के बाद ट्रक मालिक के मैनेजर ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।