नगर के अरार मोड़ स्थित दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित करीब तीन लाख के संपत्ति की चोरी कर ली। घटना को लेकर नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाना के सदौवा गांव की निधि कुमारी अरार मोड़ पर किराए के मकान में रहती हैं। बताया जाता है कि वे किसी कार्य से अपने घर चली गयी थीं। इसी बीच मौका देख चोरों ने उनके किराये के मकान के अलावा मकान मालिक गुरुशरण पाण्डेय के घर का ताला तोड़कर दोनों घरों में रखे गये 74 हजार रुपये नकदी के अलावा करीब डेढ़ लाख के जेवरात, तीन गैस सिलेंडर सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। घटना को लेकर निधि कुमारी के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गयी है। इस मामले में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। ज्ञातव्य है कि पिछले चार दिनों में नगर के विभिन्न इलाकों में पांच घरों में चोरी की घटना हो चुकी है।