समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने सोमवार की रात विभिन्न गांवों में छापामारी कर पांच वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी चनावे गांव निवासी सतेंद्र माझी तथा चितु टोला निवासी गांव निवासी रामजान मियां, आस मोहम्मद, जगमोहन पाण्डेय तथा जगजीवन पाण्डेय को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।