थाना क्षेत्र के रामपुर खरौनी गाव में सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन परिवारों पर दबंगों की नजर गड़ गई है। जमीन पर कब्जा करने के लिए उन पर कहर बरपाया जा रहा है। भूमि पर कब्जा होते देख लोगों में आक्रोश है पर वे विवश हैं। पीड़ित परिवार के बिक्रमा साह, योगेन्द्र साह, विश्वनाथ साह आदि ने थाने मे एक लिखित तहरीर दी है। जिसमें उन लोगों ने बताया है कि गाव मे स्थित सरकारी जमीन पर वे लोग कई पीढि़यों से रहते आ रहे हैं। रविवार को गाव के कुछ लोग वहां अपना कब्जा जमाने की मंशा से जेसीबी लगाकर गढ्डा खुदवाना शुरू कर दिया है। साथ ही वहां से हटा देने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध मे पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे वहां गये थे और दोनो पक्षों को बैठाकर आपस मे मेलजोल करवा दिया है। अब वहां किसी प्रकार का विवाद नही रह गया है।