प्रखंड मुख्यालय दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक की शाखा में कर्मियों की कमी अब बवाल का कारण बनने लगा है। सोमवार को अत्यधिक भीड़ के कारण काम नहीं होने की शिकायत लेकर एकाउंटेंट के पास पहुंचे कुछ खाताधारियों की उनसे बहस हो गयी। जिससे भड़के खाताधारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि बाद में कुछ लोगों के समझाने बुझाने में हंगामा कर रहे लोग शांत हो गए। बताया जाता है कि दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार को खाताधारियों की भीड़ लगी थी। लोगों की भीड़ से बैंक खचाखच भर गया था। लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी करीब तीन सौ खाताधारियों का काम नहीं हो सका। जिसकी शिकायत करने वे एकाउंटेंट के पास पहुंचे। इसी दौरान खाताधारियों तथा एकाउंटेंट के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी। जिससे आक्रोशित खाताधारी हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि इस बैंक में प्रतिदिन पांच सौ से अधिक लोग आते हैं। लेकिन बैंक बंद होने तक केवल डेढ़ दौ सौ लोगों का ही काम हो पाता है। बाकि लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा कि काम नहीं होने की शिकायत लेकर ही वे लोग एकाउंटेंट के पास गए थे। जिस पर वे उलझ गए। हालांकि बाद में कुछ लोगों के समझाने पर खाताधारी शांत हुए। वहीं इस संबंध में बैंक कर्मी का कहना था कि इस बैंक में शाखा प्रबंधक के अलावे एक कैशियर और एक एकाउंटेंट ही हैं। जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। हंगामा करने वालों में शैलेश साह, मुकेश साह, मंटू कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार साह, सरस्वती देवी, गीता देवी, शंकर साह, संजीत कुमार, रामजीत साह सहित काफी संख्या में खाताधारी शामिल रहे।