प्रखंड के उच्च विद्यालय पंचदेवरी के प्रांगण में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मुकाबला गोपालगंज व सिवान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सिवान की टीम विजयी रही। इसके पूर्व मैच में टास जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज की टीम ने 114 रन बनाते हुए सिवान को 115 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी सिवान की टीम ने तेरहवे ओवर में ही 120 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। इस खेल के मुख्य अतिथि कटेया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह थे। मैन आफ द मैच सिवान टीम के खिलाड़ी पप्पू मोहली को दिया गया। खेल के निर्णायक अजीत तिवारी थे।