थाना क्षेत्र के कर्मशीला पहाड़पुर गांव में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृत मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के बंसहीं गांव के श्री भगवान प्रसाद के नौ वर्षीय पुत्र गोद्धन उर्फ पवन कुमार सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी बीच तेज गति से पहुंची एक बोलेरो की चपेट में वह आ गया। इस घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। बताया जाता है कि पवन अपने ननिहाल सुदीश प्रसाद के घर छठ पूजा मनाने के लिए आया था। इसी बीच रोड के किनारे खेलने की क्रम में सोमवार को वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।