मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के वंशी बतरहां गांव के समीप शुक्रवार को एक बस ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कोयलादेव गांव निवासी भागवत साह के पुत्र हीरामन साह कबाड़ी का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार को ये साइकिल से कहीं गए हुए थे। दोहपर बाद अपने घर वापस लौटने के दौरान वंशी बतरहां गांव के समीप एक बस ने इन्हें रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गयी। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। हालंाकि की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।