हथुआ में 9912 बोतल अवैध शराब बरामद

हथुआ थाना के समीप बुधवार की रात गश्ती पर निकली पुलिस ने अवैध शराब लेकर जा रही एक पिकअप का पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस पिकअप से पुलिस ने 9912 बोतल देसी शराब को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि हथुआ थाना के सहायक दरोगा सुबोध कुमार तथा लक्ष्मण मांझी बुधवार की रात पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर ने इन्हें एक पिकअप पर लाद कर भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाने की सूचना दी। इस सूचना पर गश्ती पुलिस शराब लेकर जा रही पिकअप की टोह में लग गयी। बताया जाता है कि इसी दौरान पुलिस की नजर तेज गति से जा रही एक पिकअप पर पड़ी। पुलिस ने पिकअप का पीछा कर उसे हथुआ थाना के समीप पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी लेने पर उस पर चार सौ एमएल की 7080 बोतल देसी शराब तथा सौ एमएल की 2832 बोतल शराब मिली। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए पिकअप में सवार एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी कटेया थाना क्षेत्र के दुबे पचमवा गांव निवासी विनय कुमार द्विवेदी बताया जाता है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे गुरुवार को जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry