थाना क्षेत्र के गौसिया पंचायत के धामापाकड़ गांव के चौर में सोमवार की देर रात खेत में काट कर रखे गए धान के बोझे में आग लग गयी। आग की लपटें देख वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक 500 बोझा धान की फसल जलाकर राख हो गयी।
बताया जाता है कि गौसिया पंचायत के धामापाकड़ गांव के दलित बस्ती के ग्रामीण चौर में स्थिति अपने खेत में लगी धान की फसल को काट कर सूखने के लिए रखे थे। इसी बीच सोमवार की देर शाम अचानक धान के बोझे में आग लग गयी। आग की लपटें देख वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक 500 धान के बोझे जलकर राख हो गए। जिन किसानों के धान के बोझे जले हैं उनमें समारी राम, भागीरथी राम, केहारी राम सहित आधा दर्जन किसान शामिल हैं। बताया जाता है कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया राधारमण मिश्र ने नुकसान कर जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।