आगामी 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के दिन जिले में सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर उत्पाद विभाग संबंधित दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई करेगा। मद्य निषेध दिवस के दिन उत्पाद विभाग की टीम जिले के विभिन्न थानों क्षेत्र में शराब की दुकानों पर नजर रखेगी। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि मद्य निषेध दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन को नशा मुक्त बनाने को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन जिले में सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी। जिसकी सूचना सभी शराब के दुकानदारों को दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध दिवस पर शराब बेचते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।