राजस्थान में उचकागांव के ठेकेदार की मौत

राजस्थान के कोटा शहर में बहुमंजिल इमारत में काम कराने के दौरान लिफ्ट के टूटकर गिरने से थाना क्षेत्र के ब्रहमाइन गांव निवासी ठेकेदार ओमप्रकाश राम की मौत हो गयी। उनकी मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। बताया जाता है कि ब्रहमाइन गांव निवासी ओमप्रकाश राम दूसरे प्रदेशों में बहु मंजिली इमारतों के निर्माण में पेटी कंट्रेक्ट के रूप मे काम करते थे। वे राजस्थान के कोटा शहर में एक कंपनी के बहुमंजिल इमारत का निर्माण करा रहे थे। इस दौरान सोमवार को लिफ्ट के टूटकर गिरने से उसकी चपेट में आने से ओमप्रकाश राम की मौत हो गयी। मंगलवार को इस हादसे की सूचना मिलने में उनके गांव में मातम छा गया।

Ads:






Ads Enquiry