जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव में कुछ लोगों ने पोल्ट्री फार्म के संचालक ऋषिकांत सिंह तथा उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 4400 रुपये नकदी छीन ली। घटना को लेकर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार जादोपुर थाना के हीरापाकड़ गांव के ऋषिकांत सिंह अपने पोल्ट्री फार्म की दुकान पर बैठे थे। इसी बीच जयराम सिंह सहित तीन लोग वहां पहुँच कर मारपीट की और रुपये छीन लिए।