संसाधन की कमी झेल रहे मकतब स्कूल के बच्चे

प्रखंड के बथुआ बाजार के प्राथमिक विद्यालय मकतब के छात्र संसाधनों की कमी की मार झेल रहे हैं। ऐसा तब है जबकि शिक्षा विभाग विद्यालयों में संसाधन बढ़ाने का दावा करते हुए अब गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा जोर दे रहा है। लेकिन बथुआ बाजार के मकतब विद्यालय में न तो छात्रों को बैठने के लिए जगह है और ना ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था। इस विद्यालय में कमरों की कमी छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है। तीन कमरों के इस विद्यालय में तीन सौ से अधिक छात्र पढ़ने को मजबूर हैं। इन कमरों की स्थिति भी ऐसी है कि बरसात में इनके छत से पानी टपकता रहता है। इस विद्यालय के छात्र बताते हैं कि विद्यालय परिसर में दो चापाकल लगे हैं। जिसमें एक वर्षो से खराब पड़ा हुआ तो दूसरे चापाकल का पानी पीने लायक ही नहीं है। ऐसे में प्यास लगने पर यहां के छात्र स्कूल के बाहर अपनी प्यास बुझाने के लिए जाने को मजबूर हैं। विद्यालय में संसाधनों की कमी बच्चों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। हालांकि यहां की समस्याओं से विभागीय पदाधिकारियों भी अवगत हैं। लेकिन इन समस्याओं को दूर करने के लिए पहल नहीं की गयी।

Ads:






Ads Enquiry