अपनी मां का इलाज कराने फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित एक अस्पताल आया एक युवक शुक्रवार की रात एक बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में युवक को इलाज कराने के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी बद्री राय के पुत्र 18 वर्षीय अंतिम कुमार राय की मां की तबीयत शुक्रवार की रात काफी खराब हो गयी। तबीयत खराब होने पर अंतिम कुमार अपनी मां को लेकर इलाज कराने के लिए बथुआ बाजार पहुंचे। बथुआ बाजार के अस्पताल में अपनी मां को भर्ती कराने के बाद वे सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने उनको ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सिवान ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।