प्रखंड के एकडेरवां पंचायत के बगहां डेरा पर शनिवार को ग्रामीणों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ईवीएम के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को आगामी एक नवंबर को निर्भीक होकर एक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार कुंदन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार, मोहम्मद अली, विकास मित्र सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।