थावे रेलखंड से शनिवार से पूजा स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05007 रामनगर से हावड़ा प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन रामनगर से शुक्रवार की शाम पांच बजकर 55 मिनट पर खुलेगी तथा थावे में शनिवार को दिन के बारह बजकर बीस मिनट पर पहुंचेगी तथा पांच बजकर दस मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 6,13 और बीस नवंबर को रामनगर से चलेगी। वहीं दूसरी तरफ से पूजा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05008 प्रत्येक रविवार को हावड़ा से सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर खुलेगी तथा दूसरे दिन रामनगर चार बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18, 25 अक्टूबर तथा 1,8, 15 तथा 22 नवंबर को हावड़ा से चलेगी।