सुमो के साथ महाचंद्र सिंह ने किया रोड शो

 मंगलवार को हथुआ विधान सभा क्षेत्र के हम प्रत्याशी के महाचंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रोड शो किया। रोड शो में शामिल होने पहुंचे श्री मोदी ने सबसे पहले मीरगंज नगर के राजेंद्र चौक पर स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। लोगों की भारी भीड़ के साथ निकला रोड शो हथुआ मोड़, दलदरी मोहल्ला, खूनी चौराहा, जयप्रकाश चौक, मरछिया चौक होते हुए हथुआ मोड़ पहुंचा। इस दौरान जयप्रकाश चौक पर पूर्व सांसद स्वर्गीय पंडित राजमंगल मिश्रा की प्रतिमा पर भी श्री मोदी व हम प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद ने माल्यार्पण किया। यहां से आगे बढ़ रोड शो मरछिया चौक होते हुए वापस हथुआ मोड़ पहुंच कर संपन्न हो गया।

Ads:






Ads Enquiry