जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में सात अक्टूबर से नामांकन कार्य प्रारंभ होगा। नामांकन को लेकर तैयारियां सोमवार को ही पूरी कर ली गयी। चार विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में ही दाखिल होगा। जबकि दो विस क्षेत्रों का नामांकन पत्र हथुआ अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किये जाएंगे। नामांकन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के अलावा हथुआ में ड्राप गेट बनाने के निर्देश दिये गये हैं। अलावा इसके नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए दण्डाधिकार तथा सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जाएगा।