आदर्श मतदान केंद्र पर पानी को तरसेंगे वोटर

चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों की दशा ठीक करने को लेकर किये जा रहे प्रयास पर अब सवाल उठने लगे हैं। चुनाव आयोग ने हर मतदान केंद्र पर पानी से लेकर शौचालय व बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। लेकिन इस निर्देश के बाद भी आदर्श मतदान केंद्र मोतीपुर पर आगामी एक नवंबर को जब मतदान करने मतदाता आएंगे तो वे पानी को भी तरस जाएंगे। इस मतदान केंद्र पर लगा चापाकल से पानी के साथ ही बालू आ रहा है। 
Ads:






Ads Enquiry