जाली स्टीकर लगाने पर फंसे वाहन मालिक

जिला निर्वाचन कोषांग का जाली स्टीकर लगाकर चलने के मामले में एक वाहन मालिक फंस गए हैं। बोलेरो पर लगा स्टीकर जाली पाये जाने पर सीओ ने वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Ads:






Ads Enquiry