सामाजिक सरोकार गुमटी से शराब बरामद Shamsher ALI Siddiquee 10/03/2015 02:39:00 pm बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने मड़वा गांव स्थित भीम सिंह के गुमटी पर छापा मारकर पांच लहटर अवैध शराब बरामद की। छापामारी के दौरान गुमटी का मालिक भाग निकलने में सफल हो गया। इस संबंध में थाने में भीम सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। Ads: