गुमटी से शराब बरामद

बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने मड़वा गांव स्थित भीम सिंह के गुमटी पर छापा मारकर पांच लहटर अवैध शराब बरामद की। छापामारी के दौरान गुमटी का मालिक भाग निकलने में सफल हो गया। इस संबंध में थाने में भीम सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Ads:






Ads Enquiry