बंगरा से बाइक चोरी

गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य पथ पर थावे थाना क्षेत्र के ऊपरछंटा ओर बंगरा गांवों के बीच से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। बताया जाता है कि सिवान जिले के मुफ्फसिल थाना के खुरमाबाद निवासी ओंकार चौहान बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उपरछंटा और बंगरा के बीच बाइक रोक कर शौच करने चले गये। इसी बीच मौका देखकर चोरों ने उनकी बाइक की चोरी कर ली। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। 
Ads:






Ads Enquiry