थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसा बांटे जाने की सूचना पर वहां पहुंची उड़नदस्ता टीम ने एक स्कार्पियो को जब्त कर लिया। इस दौरान शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के धतिवना गांव से थावे थाना लौटने के क्रम में सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा उड़नदस्ता टीम को सूचना दी गयी कि थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में चुनाव प्रभावित करने को लेकर पैसा बांटा जा रहा है। इस सूचना पर उड़नदस्ता टीम जब चनावे पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की स्कार्पियो सड़क किनारे खड़ी मिली। जिस पर चुनाव प्रचार का अनुमति पेपर लगा हुआ था। लेकिन चुनाव प्रचार की अनुमति शुक्रवार को शाम पांच बजे तक ही होने को देखते हुए टीम ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया। इस दौरान चनावे निवासी शिव पूजन मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से छह बोतल शराब मिला। इस बीच प्रखंड प्रमुख उद्धव प्रसाद जब्त वाहन को अपनी बताते हुए कहा है कि मैने ही एसडीओ सदर को सूचना दिया था कि चनावे गांव में वोट के लिए पार्टी चल रही है।