मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया स्थित एक मोटर गैराज का शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर उसमें रखे गए हजारों रुपये की कीमत का सामान चुरा लिया। बताया जाता है कि नरइनिया निवासी कामेश्वर को नरइरिया पेट्रोल पंप के समीप मोटर गैराज है। शुक्रवार की शाम ये गैराज बंद कर अपने घर चले गए। इस बीच रात में चोरों ने गैराज का ताला तोड़ कर हजारों रुपये कीमत का सामान चुरा लिया। शनिवार की सुबह गैराज पर पहुंचने पर गैराज मालिक को इस चोरी की जानकारी हुई। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।