विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने सभी प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव को लेकर प्रकाशित होने वाले तमाम पोस्टर, हैंडबिल तथा पंपलेट पर मुद्रक व प्रकाशन का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज करने की हिदायत दी। साथ ही प्रत्येक प्रकाशन के संबंध में प्रशासन को निर्धारित प्रपत्र में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।