मतदाता जागरूकता को बैंकों ने निकाली रैली

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को बैंक कर्मी भी आगे आ गये। कई बैंकों ने संयुक्त रूप से इस मौके पर रैली निकाली तथा आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर आगामी एक नवम्बर को हर हाल में अपने मत देने के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसके पूर्व रैली का उद्घाटन उप विकास आयुक्त जिउत सिंह ने शनिवार को किया। बैंक कर्मियों की रैली शहर के विभिन्न पथों के से होकर गुजरी।
Ads:






Ads Enquiry