दुर्गा पूजा के दौरान बनाये जाने वाले पूजा पंडालों में रात के दस बजे से सुबह के छह बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बज सकेंगे। एसडीओ ने इस संबंध में आदेश जारी कर इस अवधि में किसी भी स्थिति में ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। अलावा इसके अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान भी इसका प्रयोग अनुमति प्राप्त करने के बाद ही करने का निर्देश जारी किया गया है।