विधानसभा चुनाव को लेकर गांव-गांव में प्रचार प्रसार तेज होने के साथ ही अब विभिन्न दलों के समर्थक आपस में भिड़ने लगे हैं। गुरुवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में दो दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान राड तथा हाकी से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।