बरौली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज होने लगा है। प्रमुख राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार कार्यालय खुलने के साथ ही यहां राजनीतिक फिजा पर चुनावी रंग चढ़ने लगा है। प्रत्याशियों के प्रचार वाहन क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ने लगे हैं। गांव-गांव में घूम रहे प्रचार वाहन भोजपुरी से लेकर हिन्दी फिल्मी धुन पर बने गीत से अपने प्रत्याशी और दल की फिजां बना रहे हैं। इसके साथ ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने भी सुबह-शाम मतदाताओं के दरवाजे-दरवाजे पहुंचकर जन संपर्क का कार्य शुरू कर दिया है। अपने प्रत्याशी को योग्य, कर्मठ, ईमानदार और जुझारु प्रत्याशी बताते हुए मतदाताओं से उनके पक्ष में वोट देने की अपील तेज हो गयी है। ऐसे में अपनी बढ़ रही पूछ का मतदाता भी मजा लेने लगे हैं। कुछ लोग तो अपने दरवाजे पर पहुंच रहे नेताजी लोगों को अपने परिवार का ही नहीं पूरे गांव का वोट दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं। आम वोटर भी उनके पास पहुंच रहे हर दल के नेताजी को निराश नहीं कर रहे हैं। मतदाता नेताजी लोगों को अपने दरवाजे से यह भरोसा दिलाकर विदा कर रहे हैं कि इधर सब वोट तो आप ही का है।