मरीजों ने किया हंगामा

हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार की रात अस्पताल में लगे एक बेड को टूटने से डा. जीडी तिवारी घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित चिकित्सकों सोमवार को आउटडोर में कार्य नहीं किया। जिससे नाराज मरीजों ने अस्पातल के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया। हालांकि बाद में मरीजों को समझा बुझा कर शांत कराया दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry