रामसेवक सिंह ने किया गांवों में जनसंपर्क

 हथुआ विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी तथा निवर्तमान विधायक रामसेवक सिंह ने कई गांवों में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जनता के वादे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

विस क्षेत्र के छाप मठिया, छाप हरिजन टोली, बरईपट्टी, बसंतपुर, हरपुर, जिगना तोताराम, मटिहानी नैन तथा जिगना कमला प्रसाद के टोला सहित कई गांवों का दौरा करने के दौरान उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं।

Ads:






Ads Enquiry