लगने के बाद से नहीं जली हाई मास्टलाइट

गोपालगंज प्रखंड के चार बाजार में विधायक मद से लगाए गए हाई मास्ट लाइट लगने के बाद से एक बार भी अपनी रोशनी नहीं बिखेर सकी। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय मांझा बाजार कोईनी, कविलासपुर बाजार, जाफर टोला बाजार में स्थानीय विधायक मद से चार हाई मास्ट लाइट लगायी गयी है। लेकिन इन चारों को आज तक विद्युत कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया।
Ads:






Ads Enquiry