नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव में सोमवार की रात एक घर में चोरी करने नीयत से घुसे युवक को लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। बाद में ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवक के पास से चुराया गया एक गैस सिलेंडर तथा एक टीवी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पकड़े गए युवक को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।