ग्रामीणों को ईवीएम का प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के पंचायत वृंदावन, रामचंद्रपुर, धतिवना तथा जगमलवा पंचायत में ग्रामीणों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ मीनू कुमारी ने बताया कि चार पंचायत के प्रत्येक मतदान केंद्र पर ग्रामीणों को ईवीएम का प्रशिक्षण देने के साथ ही आगामी एक नवंबर को हर हाल में मतदान करने की अपील की गयी। ईवीएम का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मोहम्मद अली शेर ने दिया।
Ads:






Ads Enquiry