पति के दीर्घायु को पत्‍ि‌नयों ने रखा निर्जला व्रत

हरितालिका तीज पर महिलाओं ने बुधवार को पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना किया। व्रत को लेकर घरों में विशेष उत्साह रहा। मंगलवार की शाम नहाय खाय के बाद महिलाओं ने बुधवार को बगैर अन्न व जल के व्रत को धारण किया। सुख, समृद्धि व शांति के लिए महिलाओं ने इस व्रत को धारण किया। पूरे दिन घरों में गौरी-गणेश के साथ ही भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की तैयारियां चलती रही। 
Ads:






Ads Enquiry