,

शराब मामले में वैन चालक पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के भोरे भेंगारी पथ पर सिसई बाजार के समीप वैन पर ले जाए जा रहे छह सौ बोतल शराब बरामद करने के मामले में वैन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिक दर्ज कर पुलिस ने शराब के सप्लायर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
Ads:






Ads Enquiry