आते ही सिर पर तान दिया था पिस्तौल

कटेया नगर स्थित एक प्रखंड मुख्यालय रोड निवासी स्थित विजय प्रसाद रौनियार अपनी किराना पर मंगलवार की रात धावा बोलने के साथ ही अपराधियों ने व्यवसायी के सिर पर पिस्तौल तान दिया था। सिर पर पिस्तौल तान देने से सकते में आये व्यवसायी कुछ समझ पाते इससे पहले ही गल्ले से 4.35 लाख रुपया निकाल कर अपराधी बाइक से फरार हो गए। अपराधियों ने घटना को इस दुस्साहस और तत्परता से अंजाम दिया की आसपास के दुकानदारों को भी इसकी भनक नहीं लगी। 
Ads:






Ads Enquiry