आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था पूरी तरह से चकाचक होगी। रैम्प व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही मतदान केन्द्रों के भवन की पेंटिंग भी करायी जाएगी। इस कार्य के लिए हरेक बूथ को राशि उपलब्ध कराने की कवायद पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं, वैसे मतदान केन्द्र जहां 1600 से अधिक मतदाता हैं, वहां सहायक मतदान केन्द्र भी बनाए जाएंगे।