आग से आवासी झोपड़ी राख

थावे दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित एक आवासी झोपड़ी में आग लग जाने से झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सामान जल कर राख हो गए। बताया जाता है कि दुर्गा मंदिर परिसर में टूनटून प्रसाद की आवासीय झोपड़ी है। सोमवार की देर शाम ये झोपड़ी में दीया जलाकर मंदिर में पूजा अर्चना करने चले गए। वहां से वापस आने पर देखा कि उनकी झोपड़ी में आग लग गयी है। इस अगलगी में झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए।
Ads:






Ads Enquiry