महिला को झांसा देकर एक लाख उड़ा ले गए ठग

बरौली नगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में रुपया जमा करने आयी एक महिला को झांसा देकर ठग एक लाख रुपया उड़ा ले गए। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी तारा देवी मंगलवार को सेंट्रल बैंक में एक लाख रुपया जमा करने आयी थी। ये रुपया जमा करने के लिए काउंटर पर खड़ी थी तभी कुछ युवकों ने इनसे कहा कि आपका सौ रुपये का कुछ नोट गिर गया है। जमीन पर नोट गिरा देख महिला जमा करने के लिए लेकर आयी एक लाख रुपया काउंटर पर रख गिरा रुपया उठाने लगी। इस दौरान युवक उसका एक लाख रुपया ले कर चंमपत हो गए। 
Ads:






Ads Enquiry