कलेक्ट्रेट में होगा चार विस क्षेत्रों का नामांकन

विधानसभा चुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में दाखिल होगा। इन चार विस क्षेत्रों के आरओ का कार्यालय कलेक्ट्रेट व अनुमंडल परिसर में ही स्थापित किया गया है। जबकि दो विस क्षेत्रों का नामांकन हथुआ अनुमंडल मुख्यालय में होगा। सभी छह आरओ को चुनाव के लिए गठित सिंगल विंडो सिस्टम का भी प्रभारी बनाया गया है। इसी सिंगल विंडो से तमाम सभाओ व रैलियों के लिए अनुमति पत्र मिल सकेगा। 
Ads:






Ads Enquiry