कुचायकोट थाना क्षेत्र के राजापुर सेमरा पथ पर सेमरा गांव के समीप पुलिस ने छापामारी कर एक पिकअप पर लाद कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे छह मवेशी को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप पर मवेशी लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने राजापुर सेमरा पथ पर सेमरा गांव के समीप पुलिस ने छापामारी कर मवेशियों को ज़ब्त कर लिया।