मछली पकड़ने गए बच्चे को सांप ने डंसा

जादोपुर थाना क्षेत्र के मशानथाना गांव के चौर में मछली पकड़ने गए एक बच्चे को सांप ने डंस लिया। सांप के डंसने के बाद बच्चे के अचेत हो जाने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि मशानथाना गांव निवासी 13 वर्षीय मंजीत कुमार गांव बुधवार की सुबह गांव के समीप चौर में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान उसे एक सांप ने डंस लिया। जिससे वह अचेत हो गया। 
Ads:






Ads Enquiry